Dolo 650 vs Calpol 650 कौन बेहतर है? पूरा अंतर समझिए I

Dolo 650 vs Calpol 650 अंतर समझते हैंI जब भी शरीर में दर्द या बुखार होता है, तो सबसे पहले dolo 650 या calpol 650 लेते हैंI दोनों में पेरासिटामोल है, लेकिन क्या दोनों एक जैसी होती है? क्या इनमें कोई अंतर है या कोई ज्यादा असरदार हैI तो चलिए आसान भाषा में समझते हैंI

Dolo 650 vs Calpol 650 में अंतर क्या है?

दोनों में एक ही सॉल्ट होता है, जिसे पेरासिटामोल कहा जाता हैI दोनों में पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम होता हैI इसका काम है बुखार को कम करना, सिर दर्द, बदन दर्द व हल्का सर्दी जुकाम कम करना आदिI वैसे तो यह दोनों दवाइयां लगभग समान काम करती हैं, क्योंकि समान मात्रा में हैI लेकिन हल्का सा डिफरेंस है जो आपको नीचे बताया गया हैI

Dolo 650 vs Calpol 650 के कंपोजीशन में अंतर क्या है?

कंपोजीशन में कोई अंतर नहीं है, दोनों में पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम ही हैI Dolo 650 मिलीग्राम टैबलेट का इस्तेमाल स्ट्रांग फीवर को कम करने के लिए किया जाता हैI जबकि कालपोल 650 टैबलेट का इस्तेमाल mild to moderate फीवर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता हैI साथ ही quality standard और रिलीज टाइम में फर्क हो सकता हैI

Effectiveness के आधार पर अंतर क्या है?

  • Dolo 650 tablet वयस्क मरीजों के लिए ज्यादा प्रिसक्राइब की जाती हैI
  • यह बुखार को जल्दी कंट्रोल करती हैI
  • और इसका लंबे समय तक असर रहता हैI
  • calpol 650 थोड़ा धीमी काम करती हैI
  • यह सेंसेटिव स्टमक वाले मरीजों के लिए बेहतर हैI
  • डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट कालपोल ग्रुप को बच्चों के लिए ज्यादा सजेस्ट करते हैंI क्योंकि पीडियाट्रिक ब्रांड से ज्यादा फेमस हैI लेकिन कालपोल 650 बच्चों के लिए नहीं दी जातीI इसकी जगह कालपोल सिरप या oral ड्रॉप दिए जाते हैंI

Dolo 650 बुखार को तेजी से कंट्रोल करता है, इसलिए ज्यादातर डॉक्टर फीवर में Dolo 650 ही प्रिसक्राइब करते हैंI जबकि कालपोल ग्रुप की दवाइयां अधिकतर बच्चों के लिए प्रिसक्राइब करते हैंI लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कालपोल 650 बुखार में प्रिसक्राइब्ड नहीं की जाती हैI कुछ डॉक्टर senstive stomach के मरीजों के लिए कालपोल 650 को भी फीवर और बॉडी पेन में प्रिसक्राइब करते हैंI

Dolo 650 vs Calpol 650 का Side effects के आधार पर अंतर

साइड इफैक्ट्स दोनों के लगभग समान हैI जैसे कि

  • मतली
  • उल्टी आना
  • थकान
  • पेट दर्द
  • सूजन आना
  • लीवर पर असर
  • हल्का सिर दर्द

लेकिन अंतर यह है कि Dolo 650 हाई स्ट्रैंथ है इसलिए ओवरडोज का रिस्क बढ़ सकता है,जबकि कालपोल 650 सेंसिटिव स्टमक वाले मरीजों के लिए अच्छा हैI

किस समस्या में कौन सी दवा दी जाएगी / Dose difference

  • अगर हाई फीवर है तो डॉक्टर dolo 650 पेशेंट को प्रिसक्राइब करना ज्यादा पसंद करते हैंI Adults के लिए एक टैबलेट हर 6 से 8 घंटे में (अधिकतम 24 घंटे में तीन टैबलेट)
  • doctor बच्चों के लिए कालपोल ग्रुप की दवाइयां ज्यादा प्रिसक्राइब करते हैंI
  • सेंसिटिव स्टम एक मरीज के लिए calpol 650 ज्यादा प्रेफर करते हैI

Dolo 650 vs Calpol 650 Difference Table

Feature Dolo 560 Calpol 650
साल्ट (एक्टिव इनग्रेडिएंट)पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम
ब्रांड / मैन्युफैक्चररmicro labsGSK
उपयोगदर्द, बुखार व वायरल फीवरफीवर, सिर दर्द व बदन दर्द
असर कब शुरू होता है?30 से 45 मिनट में 30 से 45 मिनट में
आराम का समय4 से 6 घंटा4 से 6 घंटा
डॉक्टर की पसंदवयस्क में ज्यादा पसंद बच्चों और वयस्को के लिए
पापुलैरिटीकॉविड के समय सबसे ज्यादा लोकप्रियपुराना ब्रांड
साइड इफेक्टsame पेरासिटामोल की तरह दोनों मेंsame
अधिकतम डेली खुराकतीन से चार टैबलेट प्रतिदिनsame
टैबलेट क्वालिटी, कलर,पैकिंगहल्की कठोर और स्मूथ, नीला रंग 15 टैबलेट पर स्ट्रिपसॉफ्ट & निगलने में आसान, पर्पल व 15 टैबलेट प्रति स्ट्रिप
प्राइस थोड़ी सी महंगीथोड़ी सस्ती
लीवर पर असरओवरडोज लेने पर लीवर पर असरsame
किसके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित हैमुख्यतः वयस्कों के लिएबच्चों तथा वयस्कों दोनों के लिए

Dolo 650 vs Calpol 650 टेबल के कंपैरिजन से पता चलता है, कि दोनों का इफेक्टिवेनेस लगभग समान हैI

कंपोजीशन में अंतर

दोनों दवाइयां में एक्टिव साल्ट पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम है, लेकिन कुछ डिफरेंस आ सकता है इन कंडीशन में जैसे कि

  • excipients
  • binders and binding
  • coating
  • manufacturing process
  • tablet hardness

इससे क्वालिटी और घुलने की क्षमता पर असर पढ़ सकता है, लेकिन इफेक्टिवेनेस के मामले में नहींI

क्या दोनों दवाइयां एक दूसरे की जगह उपयोग की जा सकती है?

हांI

दोनों का असर समान है, इसलिए दोनों ली जा सकती हैI किसी कारण बस अगर dolo ना मिले तो calpol ली जा सकती हैI

कालपोल 650 और डोलो 650 में कौन सा ज्यादा फास्ट रिलीफ देता है?

दोनों का असर लगभग समान हैI 30 से 45 मिनट में काम शुरू कर देती हैI

वायरल फीवर में कौन सी लेना चाहिए?

कॉमनली dolo 650 सबसे ज्यादा प्रिसक्राइब की जाती है, लेकिन इफेक्ट दोनों का समान हैI

बच्चों को कौन सा दिया जाता है?

kids फॉर्मूलेशन की वजह से डॉक्टर सबसे ज्यादा calpol ग्रुप को फॉलो करते हैंI

क्या इन्हें प्रतिदिन ले सकते हैं?

हांI लेकिन 3-4 दिन से ज्यादा ना लें I डॉक्टर की सलाह अनुसार ही लेना चाहिएI

क्या Calpol 650 ज्यादा सुरक्षित है?

दोनों सुरक्षित हैI

क्या कालपोल और dolo को एक साथ मिक्स करके ले सकते हैं?

नहींI क्योंकि ओवरडोज हो जाएगा और लीवर पर असर पड़ सकता हैI

Conclusion

Dolo 650 vs Calpol 650 में पेरासिटामोल ही है और इनका असर बुखार और बदन दर्द में लगभग समान होता हैI इफेक्टिवेनेस, सेफ्टी, ऑनसेट का एक्शन और साइड इफेक्ट्स चारों में कोई अंतर नहीं हैI केवल अंतर ब्रांड, कीमत, पापुलैरिटी और डॉक्टर की चॉइस का होता हैI

Mild to moderate बुखार में कालपोल 650 उपयोग किया जाता है, जबकि हाई फीवर और वायरल इन्फेक्शन में Dolo 650 को अधिक पसंद किया जाता हैI फिर भी दोनों पूरी तरह से इंटरचेंजेबल है और जो टैबलेट आसानी से उपलब्ध हो उसे डॉक्टर रिकमेंड करते हैंI सिंपल शब्दों में कहा जाए तो दोनों दवाइयां सुरक्षित और प्रभावी हैं, फर्क सिर्फ ब्रांड का है, असर का नहींI

Written & Reviewed By/Experience

Pharmacist Sevpal kumar (B. Pharma) 8+ वर्षों का अनुभव

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सामान्य शिक्षा और जागरूकता के उद्देश्य हैI यह किसी भी प्रकार की चिकित्सा, डॉक्टर की कंसल्टेशन या उपचार का विकल्प नहीं हैI किसी भी दवा को शुरू करने, बदलने या बंद करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या योग स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह लेंI

अन्य पॉपुलर दवाइयां Zerodol sp, amlokind 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top